डेंगू से छुटकारा पाने के लिए कटनी,नगर प्रशासन ने कसी कमर
कटनी। डेंगू के डंक को काबू में लाने को कटनी नगर प्रशासन ने कमर कस ली है। देर से ही सही पर जिला और नगर निगम प्रशासन की इस पहल का स्थानीय नागरिकों ने भी स्वागत किया है। साथ ही ये भी कहा है कि ये कदम और पहले उठाए जाते तो ज्यादा बेहतर होता।
बता दें कि डेंगू के कहर से समूचा मध्य प्रदेश पीड़ित है। डेंगू पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में आमजन से लेकर राजनीतिक दलों तक की ओर सेशासन-प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही थी। अब जाकर जनता की बात सुनी गई है। नगर निगम ने मानसूनी सत्र के अवसान के वक्त में नाले-नालियों की सफाई शुरू कराई है। जलभराव वाले क्षेत्रों से जलनिकासी का प्रयत्न किए जाने लगे हैं। यहां तक कि मच्छरों के प्रकोप को समाप्त करने के लिए फॉगिंग भी शुरू हो गई है।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि ऐसे प्लाट जहां पानी जमा है पर भू स्वामी के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि ऐसे किसी खाली स्थान पर पर जलजमाव नहीं होना चाहिए। ये अभियान जारी रहेगा।
मोतियां बिंद मुक्त बनाने हेतु द्वारा तेजी से चलाया जा रहा जन-जागरूकता अभियान
कटनी।कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान को लेकर एवं जिला कटनी को मोतियां बिंद मुक्त बनाने हेतु सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति एवं समरिर्टन सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्र तखाला में निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य मोतियां बिंद आपरेशन हेतु शिविर का आयोजन सेवाभावी समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया

Comments are closed.