पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कराया अपनी भतीजी पर मुकदमा दर्ज

ट्रंप ने न्यूयॉर्क की एक अदालत में दायर मामले में आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी मैरी ट्रंप और समाचार पत्र के संवाददाताओं ने धोखे से गोपनीय दस्तावेज़ हासिल करने की कोशिश की

इसमें आरोप लगाया गया है कि 56 वर्षीया मैरी ट्रंप ने एक समझौते को तोड़ा है, जिसके तहत वो दस्तावेजों को प्रकट नहीं कर सकती थीं इसके जवाब में मैरी ट्रंप ने कहा है कि ये मुक़दमा ट्रंप की “हताशा” का संकेत है.

मैरी ट्रंप ने कहा, वो घिरते जा रहे हैं और वो बाहर आने के लिए जो कर सकते हैं, कर रहे हैं जैसा कि वो हमेशा करते रहे हैं, वो विषय को बदलने की कोशिश करेंगे.”पिछले साल ट्रंप की भतीजी की किताब ‘टू मच एंड नेवर इनफ़: हाऊ माई फ़ैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन’ छपी थी.

मैरी ने इस किताब में दावा किया था कि ट्रंप एक ऐसे आत्ममुग्ध व्यक्ति हैं, जिन्होंने आम अमरीकी लोगों की ज़िंदगी को ख़तरे में डाल दिया है. उन्होंने इसमें ट्रंप को ‘धोखेबाज़ और दबंग’ तक करार दिया था

आरोप पत्र में कहा गया है, न्यूयॉर्क टाइम्स के कुछ पत्रकारों ने डोनल्ड ट्रंप के गोपनीय टैक्स रिकॉर्ड्स को हासिल करने के इरादे से उनकी भतीजी से संपर्क किया और उन्हें उनके वकील के दफ़्तर से दस्तावेज़ों को स्मगल करने के लिए तैयार करवा लिया

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्टर क्रेग ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है – मैंने मेरी ट्रंप का दरवाज़ा खटखटाया. उन्होंने खोल दिया  मेरी समझ से इसी को पत्रकारिता कहते हैं वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की एक प्रवक्ता डेनियल रोड्स हा ने कहा कि ट्रंप के बारे में छपी रिपोर्टों से ऐसे विषय को समझने में लोगों को मदद मिली जो जनहित से जुड़ा है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More