उन्नाव: आज की प्रमुख खबरें पढ़िए एक नजर में

उन्नाव पूर्व नगर पालिका EO का एक और खेल

उन्नाव की घनी आबादी में आवासीय प्लाट पर मोबाइल टावर लगाने की दे दी परमिशन हमेशा विवादों में रहने वाले उन्नाव नगर पालिका के पूर्व अधिशाषी अधिकारी ने बिना जांच किये आवासीय प्लाट पर व्यावसायिक व हानिकारक टावर लगाने के दे दिया परमिशन

घनी आबादी में मोबाइल टावर के लिए स्थानीय लोगो से लेनी होती है परमिशन और विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराके NOC, लेकिन सभी नियम कानून को ताक पर रख कर घनी आबादी में हो रहा निर्माण ए बी नगर मोहल्ले वासियो का भारी विरोध भी नज़र अंदर कर रहा प्रशासन मोटी कमाई के चक्कर मे USDA को नाक के नीचे चल रहा हानिकारक मोबाइल टावर लगाने का खेल

पंचायत सहायक की भर्ती में एक और अपात्र

उन्नाव। फतेहपुर चौरासी के फिरोजपुर खुर्द में पंचायत सहायक की भर्ती में अपात्र का चयन कर लिया गया। दूसरे आवेदक की शिकायत पर जांच हुई तो अपात्र द्वारा नंबरों में हेरफेर किए जाने की पुष्टि हुई। इस आधार पर सीडीओ ने रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए।

फिरोजपुर खुर्द के मजरा पंडाखेड़ा की रहने वाली अनुप्रिया सिंह पुत्री महेश सिंह ने डीएम को शिकायतीपत्र दिया था। आरोप लगाया था कि नंबर में हेरफेर कर उसकी जगह दूसरे को डाटा इंट्री आपरेटर (पंचायत सहायक) नियुक्त कर दिया गया। बताया था कि ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक का चयन हाईस्कूल और इंटर की मेरिट के आधार पर होना था। उसके हाईस्कूल और इंटर की मेरिट 74.93 फीसदी है।

नियमानुसार उसका चयन होना था पर गांव की एक अन्य लड़की प्रज्ञा सिंह के इंटर में मिले 337 अंकों के स्थान पर 367 अंक दिखाकर मेरिट 76.03 फीसदी बना दी गई। अंकों में हेरफेर करके उसे (अनुप्रिया) मेरिट में दूसरा स्थान दिया गया। डीएम ने सीडीओ को जांच कराने के आदेश दिए। सीडीओ ने जांच कराई तो नंबर बदलने का खुलासा हुआ।

इस आधार पर सीडीओ ने प्रिया सिंह पर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बताया कि पंचायत सचिव विवेक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर फतेहपुर चौरासी थाने में दे दी है।

उन्नाव में लोगों को मिली गर्मी से राहत, लगातार 24 घंटे बरसा पानी

उन्नाव। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी रही। बारिश से किसानों के चेहरों पर तो खुशी नजर आई लेकिन, मामूली बारिश से ही शहर में जलभराव हो गया। नालियों का पानी सड़क पर आ जाने से जलभराव और गंदगी रही। मंगलवार को देरशाम से बारिश शुरू हुई। रात में भी रुक-रुक कर कई बार मामूली बारिश हुई। बुधवार को दोपहर बाद से देरशाम तक कई चक्र में रिमझिम पानी बरसा। इससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली। वहीं किसानों में हरिश्चंद्र उर्फ लाला, सुशील पांडेय लल्लन आदि ने बताया कि बारिश फसल के लिए अच्छी है। अगर तेज पानी गिर जाता तो पिछेती धान की फसल को और अधिक लाभ मिलता।

बच्ची से दुष्कर्म में युवक गिरफ्तार

उन्नाव/औरास। सहेली के साथ घर के बाहर खेल रही बच्ची को पड़ोस में रहने वाला युवक चॉकलेट देने के बहाने से एक बंद घर में ले गया और दुष्कर्म किया। रोने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो वह भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एक गांव निवासी 12 साल की बच्ची बुधवार देर शाम पड़ोस में ही रहने वाली सहेली के साथ घर से कुछ दूर पर खेल रही थी। तभी पास में ही रहने वाला चालीस वर्षीय सुंदर बच्ची को बहलाकर पास में ही रहने वाले अपने परिचित के बंद घर में लेकर गया और दुष्कर्म किया।

बच्ची के रोने पर आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजे पर दस्तक दी। खुद को रंगे हाथ पकड़े जाते देख आरोपी पीछे की दीवार फांदकर भाग निकला। ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को घर से निकाला और पूछताछ की। पुलिस के अनुसार आरोपी सुंदर को जिस घर में लेकर गया था वह रामकुमार का है।

रामकुमार अपने घर को देखे रहने की बात कह कर खेत गया था। घटना की सूचना पर सीओ बांगरमऊ अशुतोष कुमार पहुंचे और जांच की। पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद जमाल उन्नाव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More