आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिवस

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ रायबरेली – 05/08/2021 

भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे आदरणीय डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ।
वे प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। उनका जन्मदिन (5 सितम्बर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्र के नवजात- निर्वात चैतन्य मनोभाव में ज्ञान स्फूर्लिंग संचरण से बौद्धिक ज्ञान- मीमांसा-संस्कार को प्रदीप्त कर स्फूर्त,प्रखर, प्रकृष्ट,उत्कर्ष,उदात्त,बहुआयामी, क्षितिज पार सांगोपांगिक- यथार्थपूर्ण -सारगर्भित प्रगल्भ विमर्श के विज्ञ- सुयोग्य बनाने वाला शिल्पकार,परिष्कर्ता, परिमार्जक,पथ प्रदर्शक वैश्विक- सार्वत्रिक समादृत सभी शिक्षकों को कोटिशः नमन्- वंदन

आज अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि आज बहुत ही विशेष दिन है जिसे शिक्षक दिवस के रूप में जाना जाता है उन्होंने कहा शिक्षक ही बच्चों का व्यक्तित्व निखारते है उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि जिस प्रकार गीली मिट्टी को जिस तरह से कुम्हार सुंदर घड़े का आकार देता है ठीक वैसे ही बच्चे को अच्छा इंसान बनाने का कार्य हमारे शिक्षक करते हैं। उन्होंने कहा मां बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक समय अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है यही वजह है शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं शिक्षक न सिर्फ हमें शिक्षा देती है बल्कि अच्छी-अच्छी चीजें भी सिखाते हैं उन्होंने कहा शिक्षक हम सबको जीवन जीने को लेकर कई अच्छी बातें छात्रों से साझा करते हैं और उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक आस्थावान हिंदुओं विचारक देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्म जयंती पर और शिक्षक दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना की तरफ से अनंत अनंत मंगलमय शुभकामनाएं इस अवसर पर राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री विनीत कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सब हर साल 5 सितंबर को देश के

दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं इस मौके पर देश के तमाम शिक्षण संस्थानों और सरकारों के द्वारा अध्यापकों को सम्मानित किया जाता है और छात्र रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति के कामयाब होने के पीछे शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है शिक्षक ही आपको आईएएस पीसीएस और तमाम अधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य करती है बड़ी से बड़ी कामयाबी शिक्षक से ही मिलती इसलिए बहुत लोग कामयाब होने के बाद भी अपने शिक्षकों को नहीं भूलते और हर बार तस्वीरों के जरिए अपने गुरु का आशीर्वाद लेते हैं

अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी ने सच कहा है कि
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान

ऐसे गुरु को हमारा संगठन करता है बारंबार प्रणाम। इस अवसर पर गीतेश दीक्षित रमेश चंद चौरसिया अजय बाजपेई दिनेश मिश्रा राकेश कनौजिया विनीत कुमार, कई लोग मौजूद थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More