शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ उन्नाव – 05/08/2021

उन्नाव। शहर के मोहल्ला मोती नगर में स्थित अमेरिकन इंग्लिश क्लासेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समस्त छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्या तिवारी ने गणेश वंदना का मंचन कर किया । संस्थान के संचालक विक्रम श्रीवास्तव ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया साथही विक्रम जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलता रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। श्री विक्रम ने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। कार्यक्रम का संचालन रंजीत और अनुशिका ने किया। सभी छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम में वेदप्रकाश शुक्ला ने गुरु वंदना गीत प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सान्या तिवारी,प्रसूनराज, तनु, सोनी तिवारी, दिव्यांशी, वैभव, गुरुमुख सिंह, विक्रांत, दीपक, सौम्या तिवारी, मानसी आदि छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक चित्र व सूक्ष्म जलपान के साथ किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद जमाल उन्नाव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More