जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व।
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ संतकबीर नगर
सन्तकबीरनगर। पवित्र रक्षाबंधन का ऐतिहासिक त्योहार पूरे जिले में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में बघौली व मुडेरा में धैर्य धर पाण्डेय अपनी बहनों से अपने कलाइयों में रक्षाबंधन बधवाया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर सुबह से ही राखी बांध कर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन लिया। रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजारों में रौनक जैसा नजारा दिखा तो वही लोगों के घरों में रिश्तेदारों का जमावड़ा देखा गया हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व अनादि काल से ही प्रचलन में है
पुराणों में वर्णित कथा के अनुसार एक बार सुदर्शन चक्र धारण करते हुए भगवान कृष्ण की उंगली कट गई थी उनके अंगुली से खून टपकने लगा तो यह दृश्य देखते ही उनके पास मौजूद द्रोपदी ने अपनी साड़ी फाड़ कर भगवान कृष्ण की उंगली में बांट दिया था तभी से भगवान कृष्ण ने द्रोपदी को अपनी बहन स्वीकार कर लिया था
उसके बाद जब कौरवो और पांडव के बीच जुआ खेला जा रहा था और उस जुए में पांडव हार गए तो कौरवों के उकसाने पर धर्मराज युधिष्ठिर ने अपनी पत्नी द्रोपदी को ही दांव पर लगा दिया यह बाजी भी जब युधिष्ठिर हार गए तो कौरवों ने द्रोपदी को बीच सभा में निर्वस्त्र करने का निर्णय लिया दुर्योधन ने दुशासन को द्रोपदी को घसीट कर सभा में ले आने का निर्देश दिया। इस दौरान अंशु पांडेय, श्रेया त्रिपाठी, आरोही पाण्डेय, अवंतिका पाण्डेय,रुद्रांशी पाण्डेय,आराध्या पाण्डेय, युवराज पाण्डेय,देव तिपाठी, समेत तमाम लोग मौजूद।
Comments are closed.