लूटी हुए 20 हजार छः रुपये में से 14 हजार रुपये बरामद
लोधा:थाना जवां के गांव समस्तपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे अपनी बुआ के गांव करीलिया जा रहा था रास्ते में केशोपुर जोफरी रेलवे लाइन के पास चल रहे देह व्यापार धंधे में लिप्त महिला और युवकों ने मनोज को घेर लिया था और उसी के हेलमेट से पिटाई करके ₹20600 लूट लिए थे सूचना पर लोधा एवं अरोरा और पुलिस मौके पर पहुंचे थे 5 घंटे चले सीमा विवाद में घटना दलोदा में पहुंची और मौके से चार युवतियों को हिरासत में लिया था मंगलवार रात्रि में उन्हीं के साथी एक युवक को भी हिरासत में ले लिया था एवं 14 हजार रुपये बरामद हुए बुधवार को एक महिला ज्योति और एक पुरुष विनोद कुमार के खिलाफ लूट की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। चार महिलाओं की शांतिभंग में कार्रवाई
लोधा पुलिस ने मंगलवार सुबह 4 महिलाओं को हिरासत में लिया था एवं एक युवक को रात्रि में पकड़ लिया था बुधवार सुबह होते होते एक और पांचवीं महिला एवं एक युवक को भी हिरासत में ले लिया जिसमें से एक महिला और एक पुरुष क लूट के आरोप में जेल भेज दिया एवं चार महिला बोकुल,कमलेश,नगमा व सुनीता के खिलाफ शांति भंग मैं कार्रवाई की है।
देह व्यापार के अवैध धंधे पर कार्रवाई नहीं
देह-व्यापार में संलिप्त महिलाओं की सिर्फ शांति भंग में कार्रवाई जबकि थाना पुलिस को अवैध देह व्यापार की बार-बार सूचना मिलने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती देह व्यापार धंधे पर बागड़ भीड़ इकट्ठा होने एवं अभद्र भाषा सुनते सुनते कई बार कॉलोनी वासियों ने भी इसकी शिकायत की थी मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
Comments are closed.