UPSSSC- PET का एडमिट जारी, ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित की जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में अब कुछ ही समय बचा है। आयोग ने इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं, जिन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि पीईटी 24 अगस्त को दो पालियों में होगा जिसमें लगभग 20 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था और आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं |

लेकिन आपका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिल रहा हैं तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जोकि अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। इसके अलावा आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप एक प्रतियोगी छात्र हैं और जल्द ही आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना है |

पंजीकरण न होने पर अपनाएं ये टिप्स 

रजिस्ट्रेशन नंबर खो जाने पर सबसे पहले उम्मीदवारों को डाउनलोड एडमिट कार्ड वाले ऑप्शन पर जाना होगा।

इसके बाद नीचे की ओर दिखाई दे रही नो योर रजिस्ट्रेशन विंडो पर क्लिक करना होगा, जहां अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि पूछी जाएगी।

उपयुक्त विवरण को भरकर जैसे भी उम्मीदवार सब्मिट करेंगे, वैसे ही नीचे की ओर उसके नाम के साथ पीईटी का पंजीकरण दिखाई दे जाएगा।

प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर को उम्मीदवार द्वारा डाउनलोड एडमिट कार्ड ऑप्शन पर जाकर अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अपना जेंडर सेलक्ट करके कैप्चा कोड भरकर सब्मिट करना होगा।

मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करते ही उम्मीदवार का प्रदेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा, जिसे अभ्यर्थी आसानी से प्रिन्ट कर सकते हैं।

फ्री में कंप्लीट रीविजन के लिए अपनाएं ये तरीका 

अगर आप पीईटी या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More