75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोक बंधु अस्पताल में फहराया गया तिरंगा

चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

ए,के,दुबे

लखनऊ । लोकबन्धु चिकित्सालय बरगवां एलडीए कानपुर रोड में 75 वे स्वत्रंता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत निदेशिका डॉ दीपा त्यागी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अमिता यादव ने तिरंगा झण्डा फहराकर की । इसके बाद अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस की विशेषता और इसको प्राप्त करने में दिए जाने वाले बलिदान पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाएं दी ।

चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारियो, सिस्टर इंचार्ज और अन्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर अस्पताल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक डॉ कल्पना सिंह व विशेष अतिथि के रूप में पूर्व महानिदेशक डॉ डी०एस०नेगी, मुख्य की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।अस्पताल के कर्मियों ने डॉ नेगी द्वारा लोकबन्धु व विभाग में किए गये कार्यो की सराहना कर सम्मानित किया।

also read- अजीबो गरीब- समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ध्वजारोहण के समय भूले राष्ट्रगान

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More