देश की आजादी का 75वा स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया

महोत्सव में जनपद के उन्नतशील 37 कृषकों को अंग वस्त्र एव प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित*

उन्नाव 16 अगस्त 2021
देश की आजादी का 75वा स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। महोत्सव में जनपद के उन्नतशील कृषक 16 कृषि के क्षेत्र में, 05 जैविक खेती करने वाले, 05 कृषक एफ0पी0ओ0ए0, 05 पशुपालक और 06 औद्यानिक फसलों की खेती करने कृषकों को अंग वस्त्र एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महोत्सव में आये हुए कृषकों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा ने बताया कि कृषि विभाग के सहयोग से जनपद के कृषकों द्वारा कृषि की उन्नतशील कृषि तकनीक को अपना कर फसलोत्पादन को बढाया है, जिससे कृषकों की आय में वृद्वि हुई है।
मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता ने किसानों को बताया कि जनपद उन्नाव के कृषि विभाग के कर्मचारी निरन्तर कृषकों की सेवा में तत्पर है, इनके सहयोग से ही उन्नाव के 98 प्रतिशत कृषकों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, जनपद के कृषक, जैविक खेती के प्रति जागरुक हुए साथ ही जैविक खेती का क्षेत्रफल और उत्पादन में वृद्वि हुई। जनपद के बहुत से किसान जीवमृत, बीजमृत, घनजीवामृत, दसपर्णी अर्क आदि बना कर अपनी फसलों मे प्रयोग करके जैविक फसलोत्पादन को बढाकर उन्हें बेच कर अपनी आय को बढा रहे है।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन बताया कि जनपद में कृषि विभाग के सहयोग से जैविक खेती को बढ़वा मिला और विगत वर्ष चलाये गये मॉडूल ‘‘पराली दो खाद लो’’ को निरन्तर चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस माॅडूल ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में प्रसिद्वि प्राप्त किया है साथ ही उन्होंने उप कृषि निदेशक उन्नाव से कहा कि इस वर्ष इस कार्यक्रम की तैयारी पहले से ही कर ले हर किसान को पता होना चाहिए की उन्हें किस गोशाला में पराली देनी है साथ ही उन्होंने कृषकों से अपील की इस वर्ष एक भी पराली जलाने की घटना न हो।
सम्मानित होने वाले कृषकों की सूची कृषक रूपेश कुमार पाण्डेय ग्राम रूपेष कुमार पाण्डेय, कृषक राकेश कुमार ग्राम मीतखेडा, कृषक श्रीमती रूपा मौर्या ग्राम नन्दौली, कृषक शिव प्रताप ग्राम गजाखेड़ा, कृषक कमल किशोर ग्राम मझगंवा-सदगू, कृषक दिनेश कुमार ग्राम जेरा, कृषक अनिल कुमार यादव ग्राम दतौली, कृषक श्री सुखसागर सिंह ग्राम बीकगढी, कृषक कृष्ण कुमार ग्राम गौरीत्रिभानपुर, कृषक श्रीमती कृष्णादेवी ग्राम भदिहा, कृषक शिव नरेश ग्राम मुल्लाहनगर, कृषक इन्द्राज ग्राम टेढ़ा, कृषक श्रीकृष्ण ग्राम पन्चूपुरवा, कृषक जटाशंकर ग्राम शेखपुर बुजुर्ग, कृषक श्री आशीष कुमार कुशवाहा, ग्राम डीह, कृषक दयाशंकर ग्राम चोहरा, कृषक अरबिन्द कुमार निषाद ग्राम रौतापुर सहित कुल 37 कृषक सम्मानित किये गये।
इस आयोजन में जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री विकास शुक्ला, भूमि संरक्षण अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर विकास किशोर, जिला उद्यान अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा के कृषि वैज्ञानिक डा0 धीरज तिवारी तथा डा0 सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

*उन्नाव से ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद जमाल*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More