खनन माफियाओं की खुली चुनौती, दिन दहाड़े हो रहा खनन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ आगरा

आगरा(पिनाहट): थाना पिनाहट के मार मौहल्ला में ऊँटों से अवैध खनन होने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ ग्रुप आगरा में भी यह वीडियो डाला गया। कई बार शिकायतों के बाद भी अवैध खनन पर पुलिस और वन विभाग लगाम लगाने में असफल रहे हैं। न्यूज़ ग्रुपों में खनन की वीडियो वायरल होने पर ही ऐक्शन लिया जाता है। ट्रेक्टर और ट्रक द्वारा अवैध खनन के वीडियो भी वायरल हुए हैं और कई बार शिकायतों के बाद उन्हें पकड़ा भी गया है। कुछ दिन पूर्व वन विभाग द्वारा राश्ते में गड्डे खुदवा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था।

बरसात के मौसम में वाहन बीहड़ में नहीं जा सकते तो खनन माफिया ऊँटों से अवैध खनन करने लगे हैं। अब देखते हैं वन विभाग और पुलिस इस पर क्या ऐक्शन लेती है।

वहीं एसओ पिनाहट का कहना है कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। जाँच में पाया गया है कि पिनाहट क्षेत्र के एक गाँव के किसान ने घर बनवाने के लिए एसडीएम साहब और वन विभाग से अनुमति लेकर अपने खेत में मिट्टी डलवाई थी जिसे ऊँटों द्वारा वह घर ले जा रहा है।

आपको बता दें कि चम्बल नदी की बालू मगरमच्छों और घड़ियालों के लिए संरक्षित है जिसमें ये प्राणी अपने अण्डे देते हैं। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी पिनाहट क्षेत्र के विभिन्न गांवों में काला हिरण देखने आते हैं। ये सैलानी चम्बल के आस-पास के मनमोहक वातावरण से काफी प्रभावित होते हैं। विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षियों का कलरव और मगरमच्छ एवं घड़ियाल आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं।
सूरज उर्फ सूर्यकांत राजावत तहसील संवाददाता बाह की खास रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More