अवैध खनिज परिवहन राशन की कालाबाजारी भू माफियाअतिक्रमण हटाने एवं अन्य मुद्दों पर करें कार्यवाही
आर जे न्यूज़ कटनी
कटनी। कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। पुलिस कन्ट्रोल रुम में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने निर्धारित एजेण्डे की बिन्दुवार समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिए।
बैठक में भू-माफियाओं पर कार्यवाही, खाद्य एवं राशन की कालाबाजारी पर कार्यवाही, कृषि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने, अवैध उत्खनन एवं परिवहन और मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाहियों का विस्तार से रिव्यू किया गया। साथ ही तेजी से इन सभी बिन्दुओं पर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अमले को दिये गये।
समीक्षा बैठक में खनिज परिवहन के ओव्हर लोडिंग के मामलों में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि वाहनों में ओव्हर लोडिंग के लगाये गये पटरों को हटाया जाये। टीवी वैद्य होने के बावजूद यदि वाहन ओव्हर लोड है, तो ओव्हर लोडिंग का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाये। खनिज के भण्डारण के लिए खनिज विभाग द्वारा अनुमतियां दी गई हैं। विभाग उन अनुमतियों की एक प्रति संबंधित तहसीलदारों और थानों को उपलब्ध करायें। इनके अतिरिक्त अवैध भण्डारण पाये जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित एसडीएम, सीएसपी, एसडीओपी, तहसीलदार एवं संबंधित थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
संवाददाता -मोहन नायक
Comments are closed.