आगरा में पुलिस मुठभेड़ में आरोपियों के ढेर होने का सिलसिला हुआ शुरू

आर जे न्यूज़ आगरा 

आगरा के डाक्टर गुप्ता के अपहरण के आरोपी, 1 लाख के ईनामी बदन सिंह को थाना जगनेर के कछपुरा क्षेत्र में आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में अपने एक साथी के साथ करा ढेर … एसएसपी आगरा के नेतृत्व में एसपी वेस्ट, इंस्पेक्टर जगनेर व SOG रही मुठभेड़ में शामिल.

  • मुठभेड़ के दौरान एसएसपी आगरा एवं एसपी वेस्ट व अन्य अधिकारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली,

  • पुलिस टीम के 2 सदस्य मुठभेड़ में घायल हुए।

क्या आगरा में हुई फोर्स की कमी

आगरा क्राइम ब्रांच , एसओजी, थाना पुलिस की क्या शहर में कमी हो गई है जो अब उच्च अधिकारियों को अपराधियों से मैदान में उतार कर आमने सामने की सीधे मुठभेड़ करनी पड़ रही है, ( हमेशा किसी मुठभेड़ या किसी युद्ध के समय अपने कमांडर को सुरक्षित रखना फौज की जिम्मेदारी होती है क्योंकि अगर कमांडर को कुछ हो जाएगा तो कमांड कौन करेगा )

पिछले दिनों मणिपुरम गोल्ड लोन के अभियुक्तों से एत्मादपुर में मुठभेड़ में एसपी सिटी साहब के बुलेट प्रूफ जैकेट में सीने पर सीधी अपराधियों की गोली लगी थी तो बात करें डॉ गुप्ता अपहरण कांड में शामिल बदन सिंह की तो उससे भी आगरा पुलिस की सीधी मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में एसएसपी साहब , एसपी बेस्ट साहब की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और जवाबी कार्यवाही में दोनों आरोपी ढेर हो गए ।

आपको बता दें रात के अंधेरे में एक लाख का इनामी बदन सिंह अपने साथी सहित मोटरसाइकिल पर जा रहा था उस को चेकिंग में उसे रोकने की कोशिश की गई जिसके बाद उससे मुठभेड़ हुई और इत्तेफाक कहिए कि उस वक्त एसएसपी साहब व एसपी बेस्ट साहब भी मौके पर पहुंच गए और खुद फ्रंट लाइन पर मोर्चा संभाल लिया जिस वजह से उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में आरोपियों की गोली लगी ।

आपको बता दें एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बदन सिंह पर 1 लाख का इनाम घोषित किया था बदन सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम धौलपुर में भी डेरा डाले हुए थी पुलिस बदन सिंह की तलाश कर चुकी थी मगर हाथ नहीं आ रहा था मौसम खराब होने की वजह से पुलिस के लिए बीहड़ में जाना भी मुश्किल हो रहा था लेकिन कछपुरा में मुठभेड़ में आरोपी अपने एक साथी जिसकी पहचान अक्षय राठोर के रूप में हुई के साथ मारा गया ।

राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता संजय चौधरी 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More