आगरा में पुलिस मुठभेड़ में आरोपियों के ढेर होने का सिलसिला हुआ शुरू
आर जे न्यूज़ आगरा
आगरा के डाक्टर गुप्ता के अपहरण के आरोपी, 1 लाख के ईनामी बदन सिंह को थाना जगनेर के कछपुरा क्षेत्र में आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में अपने एक साथी के साथ करा ढेर … एसएसपी आगरा के नेतृत्व में एसपी वेस्ट, इंस्पेक्टर जगनेर व SOG रही मुठभेड़ में शामिल.
-
मुठभेड़ के दौरान एसएसपी आगरा एवं एसपी वेस्ट व अन्य अधिकारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली,
-
पुलिस टीम के 2 सदस्य मुठभेड़ में घायल हुए।
Comments are closed.