1 लाख का इनामी फरार बदमाश मुठभेड़ में यूपी पुलिस ने मार गिराया
आर जे न्यूज़ वाराणसी
मुख्य बिंदु
-
1 लाख का इनामी बदमाश ढेर
-
गाजीपुर जेल से फरार हो गया था
-
कई अपराध दर्ज हैं बदमाश पर
वाराणसी। पुलिस ने मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश राजेश को मार गिराया। यह मुठभेड़ वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के लिए राजेश के खिलाफ चंदौली व गाजीपुर समेत कई जिलों में हत्या व लूट समेत कई संगीन मामलों में मुकदमा भी दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक कमांडो सिपाही विनोद भी घायल हो गया तथा उसके सीने में गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह बदमाश गाजीपुर जेल से फरार हो गया था तथा इस पर 1 लाख का इनाम था। बदमाश राजेश उर्फ टुन्ना को यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद वाराणसी में मार गिराया है। यह मुठभेड़ सारनाथ थाना क्षेत्र में हुई। राजेश के खिलाफ चंदौली व गाजीपुर समेत कई जिलों में हत्या व लूट समेत कई संगीन मामलों में मुकदमे भी दर्ज हैं।
Comments are closed.