संपत्ति के लालच में हत्या के डर से दूसरों के यहां रहने को मजबूर है वृद्ध
आर जे न्यूज़ –
-
पीड़ित वृद्ध ने छोटे बेटे और बहू पर लगाया आरोप
शाहजहांपुर- सम्पत्ति के लालच का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे छोटे बेटे और बहू ने वृद्ध पिता का जीना मुहाल कर दिया है। हालात अब इस कदर बिगड़ चुके है कि वृद्ध खुद की जान बचाने के लिए अपना मकान छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर है उसे डर है कि यदि वह अपने घर मे रहा तो उसके बेटे और बहू उसकी हत्या कर देंगे। पीड़ित वृद्ध ने अब पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल कोतवाली सदर बाजार के लाला तेली बजरिया के रहने वाले लज्जाराम सक्सेना ने बताया कि उनका सबसे छोटा बेटा दुर्गेश सक्सेना उर्फ डिंपल और उसकी पत्नी ने संपत्ति के लालच में उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया है लाखो रुपये बिजनेस के लिए देने के बावजूद भी न तो कोई हिसाब दिया और न ही रुपये वापस किये। स्थिति अब यह है कि बेटे और बहू ने कुछ कमरों में अपना ताला भी डाल दिया है और उसे घर से निकल जाने को कहते हैं। पीड़ित वृद्ध अब इतना खौफजदा है कि वह अपनी हत्या के डर से रिश्तेदारों के यहां रहने लगा है।
जनपद शाहजहांपुर से योगेश बाजपेई की रिपोर्ट
Comments are closed.