औरैया-रिटायर्ड दरोगा के अकाउंट से फ्रॉड कोषाधिकारी ने निकाले 21 लाख रूपए
आर जे न्यूज़
औरैया जिले में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा नई बस्ती निवासी सेवानिवृत्त दरोगा के खाते से ट्रेजरी आफीसर बनकर 21 लाख की ठगी कर ली गई। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
सेवानिवृत्त दरोगा मुन्नू लाल ने बताया कि 27 जून को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। बात करने वाले ने खुद को ट्रेजरी आफीसर औरैया बताकर भर्ती की तिथि व जन्मतिथि बताई और कहा कि अभी तक आपने जीवन प्रमाण पत्र नहीं दिया है।
यदि प्रमाण पत्र नहीं दिया तो इस माह की पेंशन नहीं बनेगी। कोरोना के कारण यह मांगा जा रहा है। इस पर उसने सभी प्रपत्र फोन पर उपलब्ध करा दिए। इसके बाद उसके फोन पर एक ओटीपी आई और फिर रुपये निकल गए।
इसकी जानकारी तब हुई जब वह दो जुलाई को बैंक में पास बुक प्रिंट कराने गया। जहां पता चला कि खाते में पड़े 2151688 रुपये निकल गए। यह देख पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। की है। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। ।
Comments are closed.