आगरा : सरकार द्वारा किए गए वादे न पूरे किए जाने से नाराज शहीद कौशल किशोर रावत की पत्नी धरने पर बैठी

यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आज आगरा के दौरे पर हैं। डिप्टी सीएम यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 95वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्हें यहां कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना है। एक तरफ सूबे के उप मुख्यमंत्री आज शहर में पहुंच चुके हैं। वहीं पुलवामा शहीद कौशल कुमार की पत्नी ममता रावत अपने पति की प्रतिमा के अनावरण समेत कई मांगों को लेकर परिवार सहित धरने पर बैठ गई है। फिलहाल परिवार के पास कोई मिलने नहीं पहुंचा है। शहीद की पत्नी ममता रावत का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी। वो धरने से नहीं उठेंगी।

सरकार ने शहीद के नाम से द्वार बनाने की घोषणा की थी

बता दें कि 14 फरवरी 2019 को ताजगंज के कहरई गांव निवासी कौशल किशोर रावत पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे। सरकार ने शहीद के स्मारक के लिए जमीन,स्कूल का नाम शहीद के नाम पर और गांव में शहीद के नाम से द्वार बनाने की घोषणा की थी।

पुलिस और शिक्षकों ने अपना एक दिन का वेतन शहीद के परिवार को देने को कहा था। शहीद की पत्नी ने बीती 24 जून को सरकार पर कई आरोप लगाए थे। साथ ही जल्द मांग पूरी न होने पर आत्महत्या करने की बात कही थी।

शहीद की पत्नी की सरकार से ये है मांग

शहीद की पत्नी का आरोप है कि उनके पति की शहादत का मजाक उड़ाया जा रहा है। शिक्षकों का एक दिन का वेतन करीब 65 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा है। लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें अभी तक पैसा नहीं मिला है। वो पैसा या तो शिक्षकों को वापस किया जाए या फिर उन्हें दिया जाए। उन्होंने पति की प्रतिमा के अनावरण किए जाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल का नाम पति के नाम पर रखा जाए। गांव में द्वार बनवाया जाए।

आज परिवार समेत शुरू किया धरना

शहीद कौशल कुमार रावत की पत्नी ममता रावत अपनी मांग पूरी न होने पर आज परिवार के एक दर्जन लोगों के साथ पति की प्रतिमा के आगे धरने पर बैठ गई है। खबर लिखे जाने तक कोई जिम्मेदार उनके पास नहीं आया है।

शहीद की पत्नी बोलीं- मांग पूरी न होने तक धरने पर बैठी रहूंगी

शिक्षकों का एक दिन का वेतन उन्हें न देना शहीद की शहादत का मजाक है,क्योंकि शिक्षकों के हिसाब से तो उन्होंने परिवार की मदद कर दी है पर मदद नहीं मिली है। वीडियो वायरल कर मांग करने के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली तो अब मजबूरन धरने पर बैठी हूं। मांग पूरी न होने तक बैठी रहूंगी।

 also read-आगरा : शादी समारोह कार्यक्रम मे हर्ष फायरिंग से 1 की मौत, 2 लोग गिरफ्तार……

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More