यूपी : अब बसपा नेताओं पर कसेगा सिकंजा, तत्कालीन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर स्मारक घोटाले में विजिलेंस टीम करेगी पूछताछ

बसपा सरकार में हुए 1400 करोड़ रुपए के स्मारक घोटाले में तत्कालीन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर शिकंजा कसने की तैयारी विजिलेंस ने कर ली है। पिछले महीने से अब तक हुई 4 अधिकारियों और दो पट्टाधारकों की गिरफ्तारी के बाद मिले साक्ष्य के आधार पर विजिलेंस दोनों पूर्व मंत्रियों को बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस भेजने वाली है। मामले में एक जनवरी 2014 को दर्ज हुए मुकदमें में दोनों पूर्व मंत्री आरोपी बनाए गए थे। मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है।

भाजपा सरकार बनने के बाद से सुस्त पड़ी स्मारक घोटाले की जांच विजिलेंस ने अचानक तेज कर दी है। घोटाले में शामिल छह अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चार अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दो पट्टाधारकों को इसी 28 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। विजिलेंस ने इन आरोपियों से कई ऐसे अहम साक्ष्य जुटा लिए हैं, जो तत्कालीन मंत्रियों से पूछताछ का आधार बन रहे हैं।

ADG विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री का कहना है कि जांच में जिनके खिलाफ साक्ष्य मिल रहे हैं उन्हें बयान के लिए नोटिस दिया जा रहा है। करीब 20 अधिकारियों सहित 40 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। कुछ और महत्वपूर्ण लोगों को जल्द ही बयान के लिए बुलाया जाएगा।

नसीमुद्दीन सिद्दकी के आवास पर होती ​थी ​मीटिंग

विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक स्मारक निर्माण के लिए निर्माण निमग द्वारा कराए जा रहे कामों की समीक्षा तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी करते थे। उच्चाधिकारियों की बैठक भी नसीमुद्दीन के आवास पर ही होती थी। निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग भी यही करते थे। इसी तरह बाबू सिंह कुशवाहा के आवास पर भी उच्चाधिकारियों की बैठक होती थी।

अधिकारियों को मिलता था राजनैतिक संरक्षण

विजिलेंस की जांच में सामने आया कि स्मारक घोटाले में शामिल अफसरों को राजनैतिक संरक्षण मिलता था। इसमें सबसे अहम तत्कालीन संयुक्त निदेश खनन एसए फारुकी थे, जिनके खिलाफ विजिलेंस ने करीब छह महीने पहले ही चार्जशीट दाखिल की थी। फारुकी 31 दिसंबर 2008 को रिटायर हो गए थे। इसके बाद उन्हें निदेशालय में सलाहकार बना दिया गया था। 26 अप्रैल 2011 तक वह सलाहकार के पद पर रहे। मामले में विजिलेंस ने पिछले महीने वित्तीय परामर्शदाता विमलकांत मुद्गल, महाप्रबंधक तकनीकी एसके त्यागी, महाप्रबंधक सोडिक कृष्ण कुमार और इकाई प्रभारी कामेश्वर शर्मा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 28 जून को मिर्जापुर के पत्थर खदानों के पट्टाधारक किशोरीलाल और रमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More