दस हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कानूनगो अधिकारी, एंटी करप्शन टीम ने की कार्यवाही

आर जे न्यूज़

आजमगढ़ | बुढ़नपुर तहसील में अपनी सीट पर बैठ कर घूस वसूलते हुए कानूनगो सुबास सिंह को गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई कानूनगो ने ₹10,000 अपने हाथ से पकड़ा था। तभी सादे वेश में आसपास बैठे एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया।

बगल में बैठा लेखपाल मौके से भाग निकला। मिली जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना के लखमीपुर के निवासी देवेंद्र कुमार यादव उर्फ डब्लू अपने जमीन की पैमाइश कराना चाह रहे थे, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था। पैमाइश वर्ष 2016 से अटकी थी। पैमाइश कराने को लेकर कानूनगो व लेखपाल ने उनसे घूस की मांग की थी |

जिसमें ₹10,000 मांगे गए थे जिसकी सूचना डबलू ने प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर को दी और मदद मांगी। टीम मंगलवार को आजमगढ़ पहुंची और डीएम के यहां से परमिशन लेकर बुढ़नपुर तहसील पर पहुंच गई। इसके बाद जाल बिछाया गया जिसमें कानूनगो फस गया।

मजे की बात यह भी थी कि जब टीम के सदस्य चेंबर में इधर उधर बैठे थे और पीड़ित ₹10000 थमा रहा था तो बगल में ही बैठे लेखपाल को भी नहीं रहा गया और उसने सबके सामने मुंह खोल कर कहा कि कानूनगो से निपट लिए अब हमको भी देख लो। हालांकि जब टीम ने तत्परता से कार्रवाई की तो वहां मौजूद सभी के होश उड़ गए। आरोपित कानूनगो को टीम के सदस्य कप्तानगंज थाना ले आए जहां पर कार्रवाई जारी थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More