ठेकेदार की मीली भगत से प्राथमिक विद्यालय मे टाइल्स का चल रहा काम, घटिया समाग्री का प्रयोग
आर जे न्यूज़
अम्बेडकरनगर जिले के ब्लाक कटेहरी अन्तर्गत ग्राम चिउटीपारा प्राथमिक विद्यालय में टाइल्स का काम हो रहा है।जिसमें 90 परसेंट बालू की मात्रा मिलाई जा रही है ठेकेदार कि मिली भगत से प्राथमिक विद्यालय में टाइल्स का काम जोरों पर चल रहा है |
आपको बता दे ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान एव ठेकेदार कि मीलीभगत से घटिया समाग्री का प्रयोग कर निर्माण किया जा रहा है।अभी तक शासन-प्रशासन के लोग भी मूकदर्शक बने हुए हैं, कहीं न कहीं प्रशासन के आंखों में ठिकेदार भी धूल झोंकने में लगा हुआ है।
अम्बेडकरनगर से अनीता देवी की रिपोर्ट
Also read-केजरीवाल का सियासी दांव : मुफ्त बिजली देकर दिल्ली की तरह पंजाब में भी बनाना चाहते है सरकार
Comments are closed.