सियासी उथल-पुथल, चंद मिनटो पहले भाजपा मे शामिल हुई जि॰ पं॰ अध्यक्ष प्रत्याशी ममता जयकिशोर ने फिर थामा आरएलडी का दामन

बागपत. शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इससे पहले रालोद प्रत्याशी ममता जयकिशोर अपने पति जय किशोर के साथ भाजपा में शामिल हो गईं. लेकिन थोड़ी देर बाद फिर ममता जयकिशोर ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के सिंबल पर अपना नामांकन किया. यह सीट अनुसूचित जाति और महिला के लिए आरक्षित है. इससे पहले भाजपा ने सपा उम्मीदवार बबली को अपने पाले में कर लिया था|

रालोद प्रत्याशी ममता जयकिशोर ने बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह पर अपहरण कराकर बीजेपी जॉइन करवाने का आरोप लगाया है. जबकि आरएलडी में वापसी करते हुए ममता जय किशोर के प्रस्तावकों ने नामांकन किया. उधर, ममता के आरएलडी से नामांकन के बाद बीजेपी का निर्विरोध चुने जाने का गणित बिगड़ा गया है. ऐसे में बागपत में बीजेपी से बबली और आरएलडी से ममता जय किशोर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More