जहरीली शराब कांड के बाद जिला पुलिस सिस्टम में सुधार के लिए एसएसपी स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शुक्रवार देर रात जिले के अलग अलग थानों से ऐसे 23 सिपाही लाइन हाजिर किये गए हैं, जिनकी भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे। साथ में एक साल से थानों पर जमे 137 सिपाही इधर उधर किये गए हैं।
SSP कलानिधि नैथानी के अनुसार जिले के ऐसे सिपाहियों की समीक्षा की गई जो एक ही थाने पर 1 वर्ष या इससे अधिक समय से जमे हुए हैं। इस क्रम में कुल 137 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को इधर से उधर किया गया है। बता दें कि इसी 3 जून को दो साल से अधिक समय वाले 366 सिपाहियों के तबादले किये गए थे। तबादला से पहले समीक्षा में उनके क्रियाकलाप, अपराध नियंत्रण आदि के काम को भी देखा गया था।
इसके अलावा इसी समीक्षा में 23 सिपाही संदिग्ध क्रियाकलाप वाले चिन्हित किये गए। इन सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके कार्यकलापों को लेकर सीओ स्तर से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर सभी को लाइन हाजिर किया गया है। इनको लेकर सीओ लाइन को इनके आचरण में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए हैं।
इनके किये तबादले – कोतवाली नगर -10 सासनीगेट – 06 देहलीगेट- 08 गांधीपार्क- 10 बन्नादेवी- 08 सिविल लाइन- 05 क्वार्सी- 05 जवां- 01 गभाना- 06 लोधा- 07 अतरौली- 06 पालीमुकीमपुर- 05 हरदुआगंज- 03 दादों- 02 इगलास- 14 मडराक- 10 गौण्डा- 06 खैर- 07 टप्पल- 12 पिसावा- 02 अकराबाद- 01 गंगीरी- 01 छर्रा- 01 विजयगढ़- 01
ये किये लाइन हाजिर थाना देहलीगेट – 05 थाना सासनीगेट – 02 थाना सिविल लाइन – 02 थाना क्वार्सी – 02 थाना अतरौली – 02 थाना अकराबाद – 02 थाना लोधा – 02 थाना गांधीपार्क – 01 थाना दादों – 01 थाना खैर – 01 थाना मडराक – 01 थाना इगलास – 01 थाना गोण्डा – 01
Comments are closed.