ज्वेलर्स की दूकानऔर हनुमान मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हुई चोरी
ज्वेलर्स की दूकान में चोरी करते हुए रंगे हाथ चोर पकड़ाया
रोहनिया- कोइली स्थित बाजार में ज्वेलरी की दूकान में चोरी करते समय ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रुपापुर निवासी सोनू सेठ की कोइली में ज्वेलरी की दुकान है जिसमें रात दो बजे के करीब तीन चोर शटर चाड कर दुकान के अन्दर घुसे और आलमारी तोडने लगे।
जिससे बगल में लोगो को खट खट आवाज सुनाई पड़ा तो लोग चिल्लाने लगे।शोर सुन कर दो चोर आधा किलो नया पायल ,चार सौ ग्राम पुराना चादी तथा सोने का एक लाकेट तथा दस ग्राम सोना लेकर भाग गये और एक चोर पकडा गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर उप निरीक्षक संतोष यादव राजातालाब थाना पर ले गये और उसके दोनों साथी के बारे में पुछताछ किया और वे अपने साथी का बताया तो पुलिस वाले उसके घर पर दबिश दिया।
हनुमान मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हुई चोरी
रोहनिया- कर्नाडाडी स्थित पटेल चौराहे के पास स्थित विघ्न हरण हनुमान मंदिर में शुक्रवार कि बीती रात में अज्ञात चोरों द्वारा दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे कुछ चांदी के सिक्के सहित हजारों रुपया चोर उठा ले गये। जिसकी सूचना पूर्व प्रधान ओम प्रकाश सिंह बबलू ने रोहनिया पुलिस को दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना के बारे में अगल-बगल के लोगों से जानकारी लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात को लगभग 11 तक पुजारी सियाराम व ऋषि महाराज ने भक्तगणों के साथ मंदिर पर हरि कीर्तन कर लोग अपने अपने घरों के लिए चले गए सुबह होने पर जब पुजारी सियाराम नें मंदिर की साफ सफाई करने के दौरान देखा कि मंदिर के दानपात्र का ताला टूटा और दानपात्र खाली पड़ा हुआ था।
रोहनिया-कुशीनगर संबाददाता
Comments are closed.