कोरोना काल मे वैध काम बंद रहेंगे, लेकिन अवैध काम रहेंगे चालू
कोरोना काल मे वैध काम बंद रहेंगे, लेकिन अवैध काम रहेंगे चालू। क्योकि अवैध कारोबार से होता है भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के परिवार का पालन पोषण।
मथुरा कोरोना काल में आम आदमी का जीवन व्यतीत करना हुआ किसी मुसीबत से कम नही है। लेकिन अवैध कारोबारियों के किसी काम मे रुकावट नही है। शासन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है।
वृन्दावन में खननमाफ़ियाओ का कहर आज भी जारी है। खुलेआम धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी का खनन। वृन्दावन चैतन्य विहार में खुलेआम डाली जा रही है मिट्टी।
लेकिन किसी ने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अपने वैध कारोबार को खोल लिया तो उसका चालान हो जाता है। लेकिन अवैध कारोबारियों को गले से लगाया जाता है। क्योंकि वो अपने परिवार के साथ साथ भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के परिवार का भी पालन पोषण कर रहे है।
read also-टाॅवर पर चढ़ा युवक, फांसी लगाने की कोशिश
क्योंकि उनकी भूख इतनी बढ़ गयी है कि अपनी पगार से अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ है।आखिर कभी ऐसा समय भी आएगा जब अवैध कारोबारियों के साथ साथ ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के प्रति भी कार्यवाही हो सके।
【संवाददाता संजय चौधरी मथुरा】
Comments are closed.