टाॅवर पर चढ़ा युवक, फांसी लगाने की कोशिश
{ भाेपाल }-युवक ने टॉवर पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास किया फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती। शहर के भारत टाॅकीज चौराहे पर लगे टेलीफाेन के टावर पर गुरूवार दाेपहर करीब तीन बजे एक युवक चढ़ गया। करीब 70 की ऊंचाई पर पहुंचकर वह फांसी लगाने का उपक्रम करने लगा।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक वह फांसी पर झूल चुका था उसके हाइड्राेलिक प्लेटफार्म क्रेन से नीचे उतार लिया गया। गले में फंदा कस जाने के कारण युवक बेहाेश हाे गया था।
मंगलवारा थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि युवक की उम्र करीब 30-35 वर्ष है। वह नशे की हालत में था। गले में फंदा कस जाने के कारण वह बेहाेश हाे गया था। तलाशी में उसके पास माेबाइल फाेन या ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हाे सके। युवक काे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके हाेश में आने के बाद ही खुदकुशी के प्रयास करने की वजह का पता चल सकेगा
संजय चौधरी मथुरा?✍
Comments are closed.