भारत में कम हो रहे कोरोना के मामले, 2.63 लाख से ज्यादा मामले दर्ज, 24 घंटों में मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

आर जे न्यूज़-

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हालांकि अब दो दिनों से कोरोना के मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं, जिस कारण थोड़ा राहत महसूस की जा रही है। देश में कोरोना के 2.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन पहली बार 4329 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

मौजूदा समय में कोरोना का हाल-

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में:-
:- कुल कोरोना केस: 2,52,28,996
:- अब तक कुल मौतें: 2,78,719
:- कुल स्वस्थ हुए मरीज: 2,15,96,512
:- इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 33,53,765
:- टीकाकरण: 18,44,53,149

कोरोना:बीते 24 घंटे में 4329 लोगों की गई जान, 2.63 लाख से ज्यादा मामले दर्ज:-
देश में भले ही कोरोना के दैनिक मामलों से राहत मिल रही हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.63 लाख से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन पहली बार देश में 4329 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का ये अबतक का रिकॉर्ड आंकड़ा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4,22,436 मरीज ठीक होकर घर गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक देश में 2,78,719 मरीजों की जान जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 18,69,223 लोगों का हुआ टेस्ट – आईसीएमआर:-
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 18,69,223 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। अबतक 31,82,92,881 लोगों का टेस्ट हो चुका है।

उपलब्धता बढ़ने पर फाइजर, मॉडर्ना और जेएंडजे की वैक्सीन बाकी देशों को देंगे- जो बाइडेन:-
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एलान किया है कि जैसे फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ जाएगी, हम दूसरे देशों को उनकी सप्लाई करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जून महीने के बाद हम 2 करोड़ अतिरिक्त खुराकें दूसरे देशों को भेजेंगे।

डॉ. केके अग्रवाल की कोरोना से मौत:-
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल (62) का सोमवार रात करीब 11.30 बजे कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वे पिछले कई दिन से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। तीन दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

मिजोरम: एक दिन में सामने आए 239 मामले:-
मिजोरम में एक दिन में 239 नए मामले सामने निकलकर आए। जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई।

जिलाधिकारियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से संवाद करेंगे और कोरोना महामारी के दौरान उनके अनुभव सुनेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी जिन राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे उनमें से कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी देखी गई है।

कोरोना से मौतों के आंकड़े ने पैदा की दहशत, देश में पहली बार एक दिन में गई 4329 मरीजों की जान:-
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हालांकि अब दो दिनों से कोरोना के मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं, जिस कारण थोड़ा राहत महसूस की जा रही है। सोमवार देर रात आए मामलों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मामले तीन लाख से कम आए और दैनिक मौतों का आंकड़ा भी चार हजार के स्तर से कम हुआ है। सोमवार को देश में कोरोना के 2.6 लाख दैनिक मामले दर्ज किए गए, जबकि 3719 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है।

वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में भी डेढ़ लाख मामलों की गिरावट आई है। हालांकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 30 लाख के पार है। इसके अलावा कई राज्यों ने अभी भी लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी पाबंदियों को जारी रखा है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि मौजूदा समय में देश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 18.17 फीसदी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More