शादी का झांसा देकर युवती से बनाया अनैतिक सम्बन्ध, न्याय के लिए पुलिस से गुहार

आर जे न्यूज़-

बीकापुर | एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण महिला जागरूकता अभिमान चलाने के साथ महिलाओं के प्रति अपराध के लिए दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस महिलाओं के प्रति अपराधों के लिए संवेदनशील नहीं है। ऐसे ही एक मामले में 23 वर्षीय युवती न्याय पाने और आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पिछले करीब 10 दिनों से कोतवाली का चक्कर लगा रही है।

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बीकापुर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच करके आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरोपी लवकुश कुमार निवासी सीका नगर पंचायत बीकापुर द्वारा उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ इधर उधर घुमाया जाता रहा तथा अनैतिक संबंध भी बनाया।

14 फरवरी 2021 को वैलेंटाइन डे के दिन आरोपी उसे उसके घर से अपने साथ लेकर अयोध्या पहुंचा। और अपने नाम से एक रेस्टोरेंट के कमरे में उसके साथ गलत संबंध बनाया तथा शाम को बताया कि हमारी शादी दूसरी जगह तय हो चुकी है। अब मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। उसके बाद 16 फरवरी को उसकी शिकायत पर और कोतवाली पुलिस के समझाने पर उसके माता-पिता की उपस्थिति में शादी का हलफनामा देकर कहा कि 6 माह के अंदर शादी का रजिस्ट्रेशन करा कर अपने पास रखेगा।

पुलिस को गुमराह कर आरोपी लवकुश कुमार ने चोरी से दूसरी शादी करके उसे धोखा दिया। उसके पिता कोतवाली पुलिस के कहने पर जब शादी की डेट रखने गए थे। तो लव कुश के परिजनों द्वारा एक कार की मांग की गई। असमर्थता जाहिर करने पर कहा गया कि हम दूसरी शादी कर लेंगे। उसके बाद 3 मई 2021 को शाम करीब 4 बजे उसके घर मामले में एक आरोपी बिंदु अपने बहन के साथ गई और कहा कि हमने लव कुश कुमार से शादी कर लिया है। हमारे मांग में सिंदूर भरा है। धमकी देते हुए कहा कि हमारा रास्ता छोड़ दो नहीं तो ठीक नहीं होगा।

मंगलवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा उसके साथ 16 फरवरी 2021 को गवाहों की मौजूदगी में नोटरी शपथ पत्र के साथ शादी भी किया है। मंगलवार को पीड़िता तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची लेकर वहां सुनवाई ना होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के यहां पहुंची तथा न्याय की फरियाद किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली के एसएसआई वीर सिंह को तलब करके मामले में जांच करके रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करने का आदेश दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More