मंत्री श्रीलक्ष्मी नारायण ने निधि से ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक करोड़ रुपये
लक्ष्मीनारायण ने निधि से आक्सीजन प्लांट को दिये एक करोड रूपये मथुरा। उर्जा मंत्री व मथुरा-वृंदावन क्षेत्र से विधायक श्रीकांत शर्मा और बल्देव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश के बाद प्रदेश सरकार में एक और विधायक व मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण ने कोरोना मरीजों हेतु आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अपनी निधि से एक करोड रूपये दिये हैं।
also read : मथुरा के डी मेडिकल कॉलेज प्रकरण में मीडिया में प्रसारित खबरों का डीएम ने लिया संज्ञान
मंगलवार को सीडीओ मथुरा को पत्र लिख कर पशुधन, मतस्य एवं दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण ने ने अनुरोध किया है कि तत्काल उनकी विधायक निधि से एक करोड रूपये कोसीकलां में स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजल प्लांट लगाने के लिए निर्गत किए जाएं।
Comments are closed.