मथुरा के डी मेडिकल कॉलेज प्रकरण में मीडिया में प्रसारित खबरों का डीएम ने लिया संज्ञान

मथुरा: के डी मेडिकल कॉलेज प्रकरण में मीडिया में प्रसारित खबरों का डीएम ने लिया संज्ञान, जांच गठित -यूनिवर्सल ऑक्सीजन प्लांट रिफाइनरी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण मथुरा। जनपद स्थित यूनिवर्सल ऑक्सीजन प्लांट रिफाइनरी का जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें तैयार हो रही गैस के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। साथ ही के डी मेडिकल कॉलेज को लेकर मीडिया में चल रहीं खबरों का संज्ञान लेते हुए जांच गठित कर दी है।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवगत कराया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो/ऑडियो के माध्यम से संज्ञानित हुआ है कि के डी मेडिकल कालेज मथुरा में भर्ती कोविड के मरीज के परिजनों से मेडिकल कालेज के माध्यम से अवैध धनराशि प्राप्त की जा रही है तथा सोशल मीडिया ट्वीटर पर प्रसारित वीडियो/आडियो में मथुरा के के डी हॉस्पिटल का वीडियो बताया गया है जिसमें 1 आदमी कोरोना से मर रहा है या अंग तस्करी हो रही है। कुछ पता नही चल

रहा है। “के डी मेडिकल कालेज का हुआ भण्डाफोड” “कोविड -19 तक की बॉडी से करते हैं चीरफाड परिजनों ने लगाये गम्भीर आरोप” की शिकायतें भी संज्ञान में आयी हैं। उपरोक्त प्रकरण की जाँच करने हेतु जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार को जांच अधिकारी नामित किया है

जिसके क्रम में समिति द्वारा जॉच की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में सर्व – साधारण को सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति / राजनैतिक दल एवं किसी संस्था / कोविड पीडित व्यक्ति आदि को लिखित या मौखिक साक्ष्य / बयान देना हो तो वह कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में दिनॉक 07.05.2021 को प्रातः 11.00 बजे उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं।

 

संवाददाता संजय चौधरी मथुरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More