दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑकसीजन की कमी के चलते, 20 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। कई अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए जरूरी ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत है। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑकसीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत हो गई है।ये हाल सिर्फ एक अस्पताल का नहीं है।

बल्कि बत्रा और सर गंगा राम अस्पताल में भी ऑक्सीजन की बेहद किल्लत है और कुछ ही समय के लिए ऑक्सीजन मौजूद है। उधर, जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने दावा किया कि कल शाम ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण करीब 20 बेहद गंभीर मरीजों की मौत हो गई।

बत्रा अस्पताल के MD डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि अस्पताल को 500 किलोग्राम ऑक्सीजन ट्रक के जरिए पहुंचाई जा रही है, जो ऑक्सीजन मिलने के बाद अगले 1 घंटे के लिए काफी रहेगी। अस्पताल में 260 मरीज भर्ती हैं। इससे पहले बत्रा अस्पताल में भी ऑक्सीजन की बेहद कमी बताई गई

और कहा गया कि कुछ ही समय के लिए ऑक्सीजन बची हुई है। अस्पताल ने तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराने की मांग की है. बत्रा अस्पताल ने मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि बत्रा अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर है।

दिल्ली के ही जयपुर गोल्डन अस्पताल में महज 45 मिनट का ऑक्सीजन बाकी है, जबकि 215 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से ऑक्सीजन सप्लाई कराने की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More