कुशीनगर में कोरोना से तीन की मौत, 94 मिले पॉजिटिव

आर जे न्यूज़-

नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर | जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सहमे हुए हैं। रविवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 1673 लोगों की जांच रिपोर्ट में 1579 निगेटिव व 94 कोरोना पाजिटिव मिले। एक्टिव केस की संख्या 657 हो गई है तो 62 स्वस्थ लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। तीन लोगों की मौत हो गई।

शनिवार को जिला अस्पताल से गोरखपुर के लिए रेफर खड्डा के बेलवनिया निवासिनी 45 वर्षीय पूनम देवी की रास्ते में मौत हो गई तो नगरपालिका परिषद कुशीनगर के बुद्धनगरी वार्ड(विशुनपुरा) निवासी प्रधानाचार्य 53 वर्षीय कमलेश प्रताप सिंह का निधन शनिवार की देर रात गोरखपुर स्थित निजी अस्पताल में हो गया। कसया के अमियनगर वार्ड निवासी 36 वर्षीय आरिफ की मौत हो गई। वह होम आइसोलेशन में थे।

मृतकों की संख्या 73 से बढ़ कर 76 हो गई है। सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि मरने वालों की सूची अभी पोर्टल पर अपलोड नहीं हुई है। बताया कि कोरोना संक्रमितों में विशुनपुरा के नौ, पडरौना के 24, सेवरही के सात, सुकरौली के एक,कुबेरनाथ दो,तमकुही के छह, कसया के सात व खड्डा के नौ, रामकोला के दो, फाजिलनगर के छह, दुदही के दो, कप्तानगंज के तीन, हाटा के चार अन्य क्षेत्र के 12 व्यक्ति शामिल हैं।

जिले में अब तक कुल 109 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। अब तक 6672 संक्रमितों में से 5950 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों का इलाज जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज गोरखपुर व होम क्वारंटाइन में चल रहा है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों के घरों को सील कर सैनिटाइज कराया गया है। उन्हें घर में रहने की सख्त हिदायत दी गई।

निगरानी समितियों से उनकी गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है। दूसरी ओर डीएम के निर्देश पर नगर के सेंट्रल बैंक रोड मोहल्ले में एक दर्जन से अधिक लोगों के पाजिटिव मिलने पर राजस्व विभाग की ओर से लेखपाल योंगेंद्र गुप्ता व उनकी टीम ने गली को सील करते हुए लोगों से घरों में रहने की सलाह दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More