एटा जिले की ग्राम पंचायत जैथरा पोलिंग बूथों में फर्जी वोट पड़ने की वोटरों ने की शिकायत
आर जे न्यूज़-
एटा । एटा जिले की ग्राम पंचायत जैथरा की कसौलिया पोलिंग बूथ में फर्जी वोट पड़ने की शिकायतो से बौखलाई पुलिस है।
1- मनीषा नामक महिला ने आरोप लगाया कि हमारे घर परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट की और मनीषा का मोबाइल भी पुलिस साथ में उठा ले गयी साथ ही घरेलू सामान पर तोड़फोड़ दिया ।
2- मनीषा ने बताया कसौलिया पोलिंग बूथ पर दिनेश यादव द्वारा फर्जी वोट डलाये जाने की शिकायत से बौखलाई पुलिस ने हम लोगों पर बरसाई लाठियां ।
3- नगला मोहन ग्राम पंचायत के बूथ नं 11 वार्ड में भी दिनेश यादव के आदमियों द्वारा फर्जी वोट जाने की शिकायतें मिली हैं साथ ही वहां पर तैनात पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर दिखे लेकिन यहां पर मौजूद एसओ एक बंद कमरे में विश्राम फरमाते नजर आए ।
4- ग्राम पंचायत सर्रा के वार्ड नंबर 12 में भी फर्जी वोट डाला जाने की शिकायत अहिबरन सिंह वर्मा समेत अन्य कई लोगों ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि यहां मौजूद पुलिस प्रशासन बना हुआ है मूकदर्शन और बूथ में तैनात अधिकारी के सामने ही डाले जा रहे हैं फर्जी वोट |
Also read-मौजूदा प्रधान द्वारा प्रधान पद के प्रत्याशी पर किया गया जानलेवा हमला
Comments are closed.