अलीगंज में बंद रहा बाज़ार, सड़को पर पसरा रहा सन्नाटा

आर जे न्यूज़-

एटा/अलीगंज।कोरोना माहमारी का दूसरा स्ट्रेन शहर को अपने चपेट में ले लिया है। कोरोना संक्रमित जिला बन रहा है। शासन के आदेश वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन रविवार को अलीगंज की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया, सभी बाज़ार बंद रहे।

कोतवाली अलीगंज की पुलिस भी सड़कों पर मुस्तैद रहकर लॉकडाउन का पालन कराती हुई दिखी। कुछ जगहों पर लापरवाही भी दिखी। तेज हवाओं के थपेड़े से उठने वाली लहरों का कलरव साफ-साफ सुनाई दे रहा था। कस्बा में अलीगंज पुलिस के जवान पैदल गश्त करते हुएआम जनमानस को लॉकडाउन प्रति जागरूक किया और लोगों से घरों से न निकलने की अपील की।

लॉकडाउन के पहले दिन अलीगंज नगर की ग़ांधी मूर्ति चौराहा, पुरानी तहसील चौराहा,नगला पड़ाव,डाक बंगला, सराय अड्डा, आदि क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान कुछ लोग फर्जी सड़कों पर घूमते हुए मिले। फर्जी घूमते हुए लोगों को पुलिस ने सबक भी सिखाया और मास्क न पहनने पर उनपर जुर्माना भी किया।

अनुज शर्मा अलीगंज

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More