कूड़े के ढेर में बम फटने से मचा हड़कम्प, पालिका के सफाई कर्मी घायल

फर्रुखाबाद। नगर क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह नाला मछरट्टा में उस समय दहशत फैल गयी जब पूर्व विधायक विजय सिंह के घर से चंद कदम की दूरी पर कूड़े के ढेर में छिपा बम फटा। आपको बता दें बम फटने से हड़कम्प मच गया धड़ाम की तेज आवाज से अफरा-तफरी मच गयी। घटना में तीन सफाई कर्मी घायल हो गये।

मिली जानकारी ने अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला मछरटटा चौराहे पर शुक्रवार सुबह पूर्व विधायक विजय सिहं के आवास से चंद कदम की दूरी पर उनके कार्यालय के पहले पालिका सफाई कर्मी ट्रेक्टर लेकर कूड़ा भरने पंहुचे। सफाई कर्मी कूड़ा उठा रहे थे तभी अचानक कूड़े के ढेर में छिपा बम फटने से तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि फाबड़ा टूटकर देशराज नमकीन की दुकान के ऊपर जाकर लगा। वहीं जिस जगह धमाका हुआ उस जगह पर सफेद धुआं छा गया।

देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गयी। धमाके से गुस्साये लोगों ने घटना स्थल पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बम धमाके में मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी नितिन पुत्र पन्नालाल व विकास पुत्र विष्णु निवासी छाबनी व एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें उपचार के लिए साहबगंज चौराहा स्थिति भारत हास्पीटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी मिलने पर सीओ सिटी नितेश कुमार, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गयी। उन्होंने जाँच पड़ताल की। सीओ सिटी ने बताया जाँच की जा रही है। मामले में पूर्व विधायक विजय सिंह के भतीजे करन सिहं ने बताया कि आवास और कार्यालय के बीच स्थिति कूड़े के ढेर में बम फटा है। मैं 5 मिनट पहले ही वहां से टहलकर निकला था। सूत्रों की मानें तो इमने कोई बड़ी साज़िश रचे जाने की शंका है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More