दिग्विजय सिंह के साथ कई दिग्गज नेता हुए कोरोना संक्रमित
दिग्विजय सिंह भी संक्रमित, हुए आइसोलेट
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।’
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021
हरसिमरत कौर भी कोरोना की चपेट में
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। साथ ही, अपने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने के लिए कहा।
Shiromani Akali Dal leader Harsimrat Kaur Badal tests positive for #COVID19. She tweets that she has mild symptoms and has quarantined herself at her home. pic.twitter.com/nwcNtYrBeA
— ANI (@ANI) April 16, 2021
24 घंटे में 2.17 लाख नए मामले
देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 2.17 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले 15 अप्रैल को भी 2 लाख से ज्यादा केस मिले थे। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,42,91,917 हो गई। वहीं, सक्रिय मामले भी 15 लाख के पार पहुंच गए। पिछले 24 घंटे के दौरान 1185 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई। बता दें कि देश में लगातार 37 दिन से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है।
सुरजेवाला कोरोना संक्रमित
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। साथ ही, अपने संपर्क में आने वालों से एहतियात बरतने की अपील की।
Congress leader Randeep Singh Surjewala tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/18kpWHjdBf
— ANI (@ANI) April 16, 2021
Comments are closed.