शाहजहांपुर : मोहल्ला जिया खेल में सिलेंडर फटने से हुआ भयानक हादसा, कई लोगों की जान बची
शाहजहांपुर | थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी राजघाट के मोहल्ला जिया खेल में रहने वाली पीड़िता गुड़िया ने बताया की 1 दिन पहले सिलेंडर फटने से उसके घर में एक भयानक हादसा हुआ,जब पीड़िता ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई तो मकान मालिक प्रदीप ने पीड़िता व उसके परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इस संबंध में जब घटना स्थल पर गए क्षेत्रीय चौकी की पुलिस से जानकारी ली तो पुलिस ने घर के बाहर एक सिलेंडर फटने बात कही और इस घटना में किसी भी व्यक्ति के जलने से साफ-साफ इनकार किया है,जबकि पीड़िता गुड़िया का कहना है |
इस भयानक हादसे में कई लोगों की जान जाते-जाते बची और एक दो लोग बुरी तरह झुलस गए, हादसे के समय उस घर में चार पांच सिलेंडर रखे थे जिनमें से दो या तीन सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे पीड़िता ने मकान मालिक प्रदीप पर अवैध शराब का कारोबार करने में इस्तेमाल करने हेतु सिलेंडर उस मकान में रखे जाने की बात कही |
next news….
Comments are closed.