लेखपाल के गैरकानूनी उत्पीड़न से परेशान व्यक्ति ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास

रा.ज.फर्रुखाबाद :- सांसद मुकेश राजपूत से पंगा लेने वाले चर्चित विक्रान्त सिंह राजपूत उर्फ “राना” ठेकेदार ने अब दबंग लेखपाल व भू माफिया के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। परेशान हो जाने पर “राना” ठेकेदार ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करने का प्रयास किया। राना ठेकेदार आज दोपहर पत्नी पुत्री व पुत्र के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंचा। राना ठेकेदार ने बोतल में भरा केरोसिन अपने कपड़ों पर उड़ेल लिया और आग लगाने के लिए माचिस जलाई थी। तभी वहां मौजूद एल.आई.यू. कर्मचारियों व पुलिस ने राना को तुरंत ही पकड़ कर आग लगाने से रोक दिया।

सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस “राना” को पुलिस वाहन से लोहिया अस्पताल ले गये। मालूम हो की पांचाल घाट निवासी राना ठेकेदार नाला बघार पर मौरम की दलाली व ठेकेदारी करते हैं। वहीं पर उन्होंने अपना “स्वतंत्र इंडियन लेबर पार्टी” का राष्ट्रीय कार्यालय बनाया है। राना ने पड़ोस में ही लाखों रुपए कीमती जमीन खरीदी है। राना ने बीते दिन डी.एम. से अपनी जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। राना ने डी.एम. को अवगत कराया कि सांसद मुकेश राजपूत व मेरी जमीन के बीच से बघार नाला निकला है जो करीब 2 बीघा का है।

लेखपाल आशुतोष पांडे ने गैरकानूनी तरीके से नाप कर नाला पर अवैध कब्जा करके मेरी जमीन पर भी कब्जा कराने का प्रयास कर रहा है। जिसको रोकने पर मेरी हत्या करने की धमकी दी है। मेरा व सांसद के विवाद में समझौता हो गया था, लेकिन लेखपाल शडयंत्र करके सरकारी नाला की जमीन समतल करा कर बेचने का प्रयास कर रहा है। बघार नाला भूमि की कीमत करीब 2 करोड़ की है। नाले के साथ ही लेखपाल मेरी जमीन भू माफियाओं को बेच रहा है। राणा ने डी.एम. से अवैध कब्जे को रोकने की फरियाद करते हुए आशंका जाहिर की कि खूनी संघर्ष हो सकता है। मेरी व मेरी पत्नी व बच्चों की हत्या हो सकती है।

राना ने बीते दिन वीडियो भी वायरल किया था। वीडियो में राना ने सूबे के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया था कि क्षेत्रीय लेखपाल आशुतोष पांडे भूमाफिया रामसरन पाल के सहयोग से मेरी जमीन व नाला भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने कल मेरी हत्या कर जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी है। राना ने आम लोगों को आमंत्रित किया कि कल आप लोग मौके पर आकर हमारी लाइव हत्या देखिए।

राणा ने कहा कि हम अपनी पूरी जमीन चाहते हैं, किसी अन्य की जमीन नहीं चाहते हैं। मेरी, मेरी पत्नी दोनों पुत्रियों व बेटे की हत्या कर दी जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी परिवार की जमीन पर प्लाटिंग का कार्य करने वाले भूमाफिया रामसरन जबरन कब्जा करना चाहता है। मालूम हो कि सांसद मुकेश राजपूत ने राना के माध्यम से बीते बार मौरम का ट्रक खरीदा था। घटिया मौरम निकलने पर सांसद ने राना ठेकेदार को फोन पर हड़काया था। राना ने सांसद का ऑडियो वायरल कर दिया था। इसी विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज कराए गए थे। मालूम हो कि विक्रान्त सिंह राजपूत “स्वतंत्र इंडियन लेबर पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने डी.एम. से की गई शिकायत में लेखपाल का नाम आशुतोष दुबे लिखा है, जबकि क्षेत्र में आशुतोष पांडे की तैनाती है।

लेखपाल पर होगी कार्रवाई : डी.एम.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि शिकायती पत्र में जमीन पर कब्जा करने के मामले में लेखपाल को इंगित किया है। इस मामले की 2 दिन में जांच करा कर लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More