बाराबंकी : पुलिस लाइन में सिपाही ने आवास पर खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी पुलिस लाइन में रविवार को एक सिपाही ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मृतक सिपाही सोनू कश्यप एक दिन पहले झारखंड के एक मुलजिम को कोर्ट लेकर गया था। सिपाही की तैनाती इस समय पुलिस लाइन में थी और अभी हाल में ही वह गोंडा जिले से पोस्ट होकर यहां आया था।
एसपी ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक सिपाही 2016 बैच का है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। एसपी ने बताया कि ड्यूटी के चलते सरकारी असलहा सिपाही के पास था। वह रविवार को जमा करता इसके पहले ही घटना हो गई।
युवती के माता-पिता ने प्रेमी युवक के खिलाफ रची हत्या की साजिश, हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका
Comments are closed.