मध्य प्रदेश प्रशासन का बड़ा फैसला, अप्रैल की जगह मई में आयोजित की जाएगी महाविद्यालयों की परीक्षाएं
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी को मद्देनजर रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने अप्रैल में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाओं को अब मई में प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को आयोजित बैठक में इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि मई 2021 में अंडर ग्रेजुएट अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। यानी परीक्षार्थियों (नियमित और प्राइवेट) को परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा देनी होगी। साथ ही विभाग ने महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को ओपन बुक सिस्टम से जून 2021 में आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी महाविद्यालयों को सौंपी गई है।
कानपुर : कार्डियोलाजी अस्पताल के आईसीयू मे लगी भीषण आग, 2 की मौत……;
Comments are closed.