घरेलू कलह के कारण नव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
आर जे न्यूज़ –
फर्रुखाबाद :- घरेलू कलह के कारण नवविवाहिता रोशनी ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। रोशनी कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला पजाबा निवासी धीरज सक्सेना की 20 वर्षीय पत्नी थी।
जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम बाबरापुर निवासी राजेंद्र सक्सेना की पुत्री रोशनी का 25 फरवरी 2020 को धीरज से विवाह हुआ था। धीरज स्पोर्ट का कार्य करता है धीरज के पिता जबर सिंह ने ही बहू के द्वारा फांसी लगा लिए जाने की सूचना पुलिस व मृतका के परिजनों को दी है।
दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ बाद गैंगस्टर एवं उसके साथी भैरो मार्ग गिरफ्तार
Comments are closed.