सरकार में आते ही ब्रजभूमि के महत्वपूर्ण स्थलों को विश्वपटल लाया जाएगा – अखिलेश यादव

आर जे न्यूज़-

अपनी दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में पहुंचे और यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर मनौती मांगी। राधा रानी मंदिर में दर्शनों के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल को फ्लॉप बताते हुए जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार उनकी सरकार में किए गए शिलान्यास, उद्घाटन और बाकी अन्य कार्यों का दोबारा से शिलान्यास व उद्घाटन कर उनका श्रेय ले रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी का आलम है, युवा पूरे तरीके से अपनी उम्मीदें सरकार के प्रति खो चुका है, वही किसान पिछले 100 दिनों से ज्यादा धरने पर बैठा हुआ है।

बैंक बेच दी गई है। अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है। सरकार में आते ही ब्रजभूमि के महत्वपूर्ण स्थलों का सर्वांगीण विकास करते हुए उन्हें विश्व पटल पर ले जाने का काम किया जाएगा। राधा रानी मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करने के बाद उन्होंने जगमोहन में आकर मंदिर की छटा को निहारा। इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार विनीत नारायण ने मंदिर के आसपास की पहाड़ियों एवं मंदिर के धार्मिक महत्व की जानकारी से अवगत कराया। श्रीजी मंदिर से दर्शनों के उपरांत समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पैदल ही सीढ़ियों की रास्ते मंदिर से नीचे आए।

इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान रास्ते में उनका समाजवादी पार्टी के उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जगह-जगह उन्हें स्मृति चिन्ह देकर और पटुका ओढा कर एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद अखिलेश यादव कार द्वारा प्रिया कुंड स्थित रसिक संत विनोद बाबा के आश्रम में पहुंचे जहां उन्होंने उनके साथ धार्मिक और आध्यात्मिक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वहां आश्रम में अपने साथी एमएलसी सुनील सिंह साजन, उदयवीर सिंह मलिक, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार विनीत नारायण सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया।

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला बाजना में होने वाली किसान महापंचायत के लिए कूच कर गया। पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए। पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस दौरान जमकर अपना पसीना बहाया पूर्व मुख्यमंत्री के जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।

रिपोर्ट – प्रताप सिंह

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More