नोएडा से आगरा की ओर आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी, लगभग 2 दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल
यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बस चालक की झपकी से यात्रियों की जान पर बन आई। नोएडा से आगरा की ओर आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार तड़के आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 160 के समीप हुआ है।
बताया जाता है कि प्राइवेट स्लीपर बस हरियाणा के गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल जा रही थी। बस में लगभग 90 यात्री सवार थे। आगरा के खंदौली क्षेत्र में पहुंचते ही बस चालक को झपकी आ गई, जिससे वह बस पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस में सवार अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे।
बस पलटने से मची चीख-पुकार
बस के पलटने से उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर खंदौली टोल प्लाट के कर्मचारी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना देने के साथ ये लोग बस में फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गए। इसी बीच थाना पुलिस के साथ सीओ (क्षेत्राधिकारी) अर्चना सिंह समेत पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
अगली खबर…..
Comments are closed.