मुख्यमंत्री जी: सोनभद्र खनन मामले को भी गंभीरता से ले, बड़े पैमाने पर राजस्व?
आर जे न्यूज़-
सोनभद्र | मुख्यमंत्री द्वारा जहां खनन कार्य को शर्तों और नियमों के अनुसार कराए जाने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में भी खुलेआम मानकों को ताक पर रखकर खनन कार्य किया जा सकता है! विस्फोट का कार्य। बिना परमिट की गाड़ियों का संचालन कर लूट का धंधा जारी है? नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
उसके बाद भी जिले के प्रशासन विभागीय अधिकारी मौन है? सूत्रों की माने तो जिले से लेकर सचिवालय तक के अधिकारी और खनन माफियाओं का सिंडिकेट बना हुआ है? किस कारण से बड़े पैमाने पर खनन में राजस्व की चोरी का खेल जारी है? मुख्यमंत्री को सोनभद्र के खनन क्षेत्र के मामले को भी गंभीरता से ले, राजस्व चोरी करने वाले के साथ मानक के विपरीत खनन कार्य करने व प्रदान करने वाले विभागीय अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई कर उनके कार्यशैली की जांच करनी चाहिए।
विधायक मदन कौशिक बने उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
Comments are closed.