प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बैठक आयोजित

आर जे न्यूज़-

सीकर । सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में जिला कलेक्टर ने योजना के तहत चिन्हित जिले के 9 गांवों में करवायें जाने वाले कार्यों की डीपीआर की समीक्षा की गई है। उन्होंने विकास अधिकारियों व अन्य विभागों को निर्देशित किया कि जो हमे काम करने के मापदंड मिले है उसी तरह के कार्यों को शामिल करने का प्रयास करें। उन्होंने विशेष तौर पर गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य, इन्टरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि सीनियर स्कूल में ओपन जिम का निर्माण भी छात्रों के लिए करवाया जा सकता है। गांवों में सड़क निर्माण, इन्ट्रलॉकिंग ब्लॉक मय नाली निर्माण का कार्य करवाया जाए। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित प्रत्येक 9 गांवों को 20-20 लाख रूपये के अनुमोदित कार्यों के लिए  बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना में गांवों में वाई-फाई की सुविधा, व्यामशाला, स्ट्रीट लाईट, कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, सीसी ब्लॉक, सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों में भवन निर्माण, शौचालय निर्माण का कार्य करवाया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने पाटन के सहायक विकास अधिकारी को बैठक में तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल गांवों में वाई-फाई की कनेक्टिविटी बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बैठक में निर्देशित किया कि गांवों में कचरा निस्तारण, गंदगी निस्तारण के लिए नाली,नाला निर्माण का कार्य करवाया जाए।

बैठक में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, जिला रसद अधिकारी महेन्द्र सिंह नूनियां,  अधीक्षण अभियन्ता, सानिवि सायर मल मीणा, डीईओ लालचंद नहलिया, अधीशाषी अभियन्ता मनरेगा विनोद दाधीच, आरसीएचओ डॉ. निर्मल सिंह,  बीडीओ, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित  रहें।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बैठक आयोजित

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More