ओवरलोडिंग के चलते बढ़ रहे सड़क हादसे, रोकने के लिए जिम्मेदार महकमा बेखबर

आर जे न्यूज़-

लालकुआं (नैनीताल)। सड़कों पर ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिसके चलते आएदिन सड़कें खून से लाल हो रही हैं। लेकिन जिम्मेदार महकमों द्वारा यमदूत बनकर दौड़ते इन ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने के बजाए उनकी अनदेखी की जा रही है।

ओवरलोडिंग में शामिल वाहनों के चालक अपनी निर्धारित क्षमता से कई गुना अधिक रेता, बजरी, लकड़ी व गन्ना आदि अपने वाहनों में लादकर फर्राटा भर रहे हैं। जिसके चलते सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। जानकारी होने तथा तमाम शिकायतों के बावजूद वाहन ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिम्मेदार महकमों के अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाही करने से साफ बचते दिखाई दे रहे हैं।

नगर की मुख्य सड़कों से ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। नैनीताल बरेली राजमार्ग पर हर समय ऐसे ओवरलोड वाहनों का आवागमन देखा जा सकता है। ओवरलोडिंग में शामिल वाहन चालकों की मनमानी के चलते राहगीरों को हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। नेशनल हाईवे के तमाम चेक पोस्टों तथा मुख्य चौराहों से ओवरलोड वाहनों को बेरोकटोक आवागमन करते देखा जा सकता है।

क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों से हलकान जनता कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मौत के परकाले बनकर दौड़ते ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की गुहार लगा चुकी है। लेकिन वाहन ओवरलोडिंग रोकने के लिए जिम्मेदार महकमों द्वारा आज तक कोई ठोस कार्रवाही अमल में नहीं लाई गई है।

वहीं क्षेत्र वासियों का आरोप है कि ओवरलोडिंग में शामिल ऐसे वाहन चालकों को ओवरलोड रोकने वाले महकमों का पूरा संरक्षण मिल रहा है और इसके एवज में उनकी चांदी कट रही है। जिससे उनके द्वारा ओवरलोडिंग में शामिल वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। जिसको लेकर जनता में बेहद आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से ओवरलोडिंग में लिप्त वाहनों के खिलाफ ठोस कार्रवाही किए जाने की मांग की है।

वहीं इससे सम्बंधित महकमों के उच्च अधिकारियों का कहना है कि वाहनों में ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसे वाहन चालकों के साथ साथ वाहन स्वामियों के खिलाफ भी जल्द ही अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More