अचानक तीन भैसो ने तड़पतड़प इलाज के दौरान दम तोडा
आर जे न्यूज़-
मेरापुर/फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर क्षेत्र के गाव लाहुरी नगला निवासी राजेन्द्रसिह की तीन भैस सुबह कपकपाकर अचानक गिर पडी।एक एक करके तडपने लगी।राजेन्द्र ने पशुचिकित्सक नबावगज डा अमरेश वर्मा ने मौके पर पहुच कर इलाज शुरू किया।
तीन घण्टे इलाज चलने के वावजूद कोई आराम नही मिला।आखिरकार तीनो ने ही दम तोड दिया।जबकि पशुचिकित्सालय चम्पत नगला सहित अचरा का चार्ज बीओ डा उदयराज राजपूत के पास है। ग्रामीणो ने बताया पशुचिकित्सक अस्पताल पर नही आते है।नाही सरकारी योजनाओ की जानकारी मिलती है।
पशुओ के उपचार के लिए छोलाछाप डाक्टरो से कराते है। पशु उपचार के अभाव मे मौत के मुह मे निगल जाते है। पशुचिकित्सालय नगला चम्पत के हालात बहुत खराब है।जहा डाक्टर की तैनाती ही नही इलाज कौन करे।
यूपी के पूर्व डीजीपी स्व डॉ गिरीश बिहारी के जन्मदिवस पर संस्मरण सभा का आयोजन ।
Comments are closed.