दहेज के लिए मंगेतर ने शादी से किया इंकार तो छात्रा ने दी जान

आर जे न्यूज़-

आगरा में रिश्ता टूटने से आहत एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी। दहेज के लिए टूट गया था रिश्ता। आत्महत्या से पहले छात्रा ने वीडियो बनाकर अपना दर्द बयाँ किया। मामला न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी का है जहाँ एमए अंतिम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय प्रीति कुशवाहा ने मंगलवार को घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

उसका मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। परिजनों का आरोप है कि मंगेतर और उसके परिजन दहेज की मांग कर रहे थे। रिश्ता तोड़ने पर प्रीति ने तनाव में यह कदम उठाया। प्रीति के भाई संदीप ने बताया कि मंगलवार सुबह वह काम पर गया था। मां कुसुम घर के पास चल रही श्रीमद्भागवत कथा में चली गईं। प्रीति अपनी बड़ी बहन के घर पर थी। दोपहर में वह लौटकर घर आई। करीब दो बजे जब वह घर आया तो मेन गेट अंदर से बंद था।

जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो वह छत के रास्ते से घर में गया। प्रीति का कमरा अंदर से बंद मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से दरवाजा खोला। प्रीति कमरे में दुपट्टे से बने फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
संदीप ने आरोप लगाया कि प्रीति का तीन महीने पहले फाउंड्री नगर के रहने वाले एक युवक से रिश्ता तय किया था।

युवक उसकी बहन का रिश्तेदार है। युवक के घरवालों ने ही रिश्ते की बात की थी। इस पर वह तैयार हो गए थे। इसके बाद युवक प्रीति से मोबाइल पर बात करने लगा। मगर, कुछ दिन पहले मंगेतर और उसके घरवालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। परिजनों ने दहेज देने में असमर्थता जताई। प्रीति ने भी दहेज देने से मना कर दिया। इस पर युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इससे प्रीति तनाव में आ गई जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। भाई संदीप ने बताया कि कमरे में प्रीति का मोबाइल रखा था।

इसका लॉक खोलने पर देखा कि 43 सेकंड का एक वीडियो हैं। यह वीडियो प्रीति ने आत्महत्या से पहले बनाया था। वह रोते हुए कह रही है कि तुम्हें क्या लगता है कि मैं तुम्हारी वजह से मर रही हूं, बिल्कुल नहीं। ऐसा नहीं है कि मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकती। तुमने और तुम्हारी मम्मी ने, मम्मी ने क्या पूरे खानदान ने मेरे संग जो धोखा किया है, मुझे मेरी नजरों में गिरा दिया। मेरे साथ जो तुम लोगों ने किया है, उसके लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी।

मुझसे ज्यादा तुम लोग रोओगे। यह मत सोचना मैं मरी हूं तो तुम्हारे लिए, नहीं, जो तुमने किया है, उसके चक्कर में मैंने जो अपनों के साथ किया है वो गलत है। थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार का कहना है कि परिजनों ने तनाव में आकर प्रीति के आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। एक वीडियो भी मिलने की बात कही है। उसकी जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। तहरीर में युवक, उसके बहनोई और अन्य परिजनों पर आरोप लगाया है।

विष्णुकांत शर्मा वरिष्ठ संवाददाता आगरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More