पट्टे के तालाब में विषाक्त पदार्थ के कारण हुई मछलियों की मौत

आर जे न्यूज़-

अंबेडकर नगर-प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कटुई दरबरपुर मैं विषाक्त पदार्थ तलाब में पड़ने की वजह से भारी संख्या में मछलियां मारी गई।
तलाब के मालिक धर्मेंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय रामनारायण राजभर रविंद्र राजभर पुत्र राम नयन राजभर जो लगभग 10 वर्षों से गांव में स्थित तालाब में मछली पालन का कार्य करते हैं और मछलियों को बेचकर जीवन यापन करते हैं।

सुबह रोज की तरह तलाब पर तलाब मालिक घूमने गए तो देखा ढेर सारी मछलियां ऊपर पानी की सतह पर दिख रही हैं शनश्य बस उन्होंने जब तालाब के नजदीक जाकर देखा तो काफी मछलियां मरी हुई दिखाई पड़ी आनन-फानन में दौड़ कर लोगों को इकट्ठा किया गया और बचे हुए मछलियों को बचाने का प्रयास किया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी |

इसी समावेश उलझन में मछलियों को नहीं बचाया जा सका और तालाब की काफी मछलियां मारी गई तलाब पाटीदार ने 112 नंबर पर कॉल किया 112 नंबर आई थी लेकिन तालाब को लेकर का अभी तक नहीं पता चल पाया कि मछलियों के मरने का असली वजह क्या है ग्रामवासी लोगों के अनुसार यही कहा जा रहा है कि विषाक्त पदार्थ के वजह से ही मछलियां मारी गई |

तलाब पर काफी संख्या की भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसमें अवधेश राजभर दिनेश राजभर राजू राजभर त्रिभुवन गंगा राम राम दौर घनश्याम राजेश कुमार बबलू निषाद राम कुमार निषाद त्रिवेणी कोटेदार आदि लोग घटना के समय मौजूद रहे और यह बताया जा रहा है कि करीब दो लाख की मछलियों का भारी भरकम नुकसान हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More