आगरा : मेयर नवीन जैन के गुंडे मचा रहे पत्रकार के घर पर उत्पाद

सांध्य पहल व्यूरों,आगरा। ताजनगरी में सफाई कर्मियों की हरामखोरी उजागर करने के एवज में दी पत्रकार को जान से मारने व फर्जी sc-st एक्ट की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं।
आगरा के यमुना पार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहद दयनीय स्थिति में है सफाई कर्मी मनमानी करते हैं 10 दिन में एक बार आते हैं क्षेत्र की नालियां चोक पड़ी हैं गंदगी के ढेर लगे हैं ! इस मुद्दे को “सांध्य पहल” समाचार पत्र के पत्रकार दिलीप पाठक ने जब प्रमुखता से उठाया तो अपनी कमी उजागर होने से बौखलाए प्रभारी डीके अग्रवाल व सुपरवाइजर बसंत लाल ने अनेकों सफाई कर्मियों को उनके घर भेज कर हंगामा गाली गलौज करा दिया

उसके घर पहुंचकर सफाई कर्मियों व सुपरवाइजर बसंत लाल ने हाथ पैर तोड़ने जान से मारने व फर्जी एससी एसटी एक्ट लगाने की धमकी दी सौभाग्य से पत्रकार अपने घर पर नहीं था वरना उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी, सफाई कर्मियों ने उसके वृद्ध पिता जी को धक्का मार दिया और बोले कि तुम्हारे बेटे के हाथ पैर तोड़ कर जान से मार देंगे अगर ज्यादा नेतागिरी की तो, और फर्जी एससी एसटी एक्ट में फंसा कर जेल की चक्की पिसवा देंगे जेल में करते रहना नेतागिरी अभी भी सफाई कर्मी उसके घर पर ही टिके हुए हैं

बोल रहे हैं आने दो आज साले को उसका हिसाब किताब बराबर करेगे अब बड़ा सवाल यह उठता है कि पत्रकार देश व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं व सरकार और जनता के बीच के संवाद सूत्र हैं अगर इसी प्रकार से इनको दबाव में लिया जाता रहा तो कैसे अपना धर्म निभा पाएंगे पत्रकार,सभी पत्रकार साथियों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए महापौर नवीन जैन,नगर आयुक्त व जिलाधिकारी से पत्रकार की सुरक्षा की मांग की है एवं चेतावनी दी है कि अगर पत्रकार साथी व उसके घरवालों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हुई तो शासन प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।

संजय सागर 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More