टिकैत का रोना बना टर्निग प्वाइंट, गाजीपुर बॉर्डर पर लौट रहे हैं किसान

आर जे न्यूज़-

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम तनाव उस समय बढ़ गया जब गाजियाबाद प्रशासन ने यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों को धरनास्थल खाली करने आदेश जारी कर दिया। शाम होते-होते गाजीपुर धरनास्थल के करीब दंगा-विरोधी दस्ते, रैपिड एक्शन फोर्स सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों का जमावड़ा हो गया। प्रशासन के आदेश के बावजूद भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत एवं प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल छोड़ने से इंकार कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍क्‍ता राकेश टिकैत के मीडिया के सामने रोने के बाद स्थितियां बदल गईं है। राकेश टिकैत ने धरना खत्‍म करने से इनकार कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन बैकफुट में आ गया। रात में ही इलाके की बिजली को दोबारा से जोड़ दिया गया। पानी के लिए भी टैंकर पहुंच गया। हालांक‍ि पुलिस प्रशासन पूरी रात धरना स्‍थल पर नजर रखे  रहा। जिले के एडीएम सिटी शैलेंन्‍द्र सिंह स्‍वयं देर रात तक धरना स्‍थल के आसपास मौजूद रहे और पूरी रात अपडेट लेकर आला अधिकारियों को देते रहे।

धरना स्‍थल पर आसपस के जिले गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर के किसान रात में पहुंचने शुरू हो गए। कुछ किसानों ने धरना स्‍थल की ओर जाने वाले रास्‍ते में ही ट्रैक्‍टर रोक दिया है, ये किसान महापंचायत के फैसले का इंतजार कर रहे है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने कहा  कि धरना किसी भी हाल में समाप्‍त नहीं होगा। आगे धरना किसी रूप में चलेगा, यह मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत तय करेगी।

टिकैत ने कहा है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच हरियाणा में किसानों ने जींद जिले में कंडेला गांव के पास चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया है। गुरुवार देर रात गाजीपुर में किसान जुटने लगे। पश्चिमी यूपी के किसान नेताओं ने किसानों से बड़ी संख्या में गाजीपुर में जुटने की अपील की है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सिसोदिया धरनास्थल पर बिजली-पानी की आपूर्ति का जायजा लेंगे। गाजियाबाद प्रशासन ने धरना स्थल पर बिजली का कनेक्शन काट दिया है। इसके पहले राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी धरना स्थल पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया। सिंघु बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा
किसानों के जारी प्रदर्शन को देखते हुए टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। सिंघु बॉर्डर पर भी सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरने को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को यात्रा परामर्श जारी किया। यातायात पुलिस ने शुक्रवार के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद कर दिया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इन इलाकों एवं विकास मार्ग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। इसके अलावा सिंघुर, औचंडी, मंगेश, सबोली, पिआउ मनियारी बॉर्डर बंद है। लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल एवं पल्ला टोल टैक्स बॉर्डर खुला रखा गया है। डीएसआईडीसी नरेला के समीप एनएच 44 से ट्रैफिक डॉयवर्ट किया गया है। आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड एवं एनएच 44 का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी गई है।

रिपोर्ट:- भावेश पिपलिया दिल्ली-एन.सी.आर. ब्यूरो

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More